मकान मालिक ही चाहता है गिराना अपना भवन, तकनीकी इंजीनियर से मुआयना कर भवन की जांच करवाई जाए
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. मोहता मार्केट के भवन स्वामी कलावती मेहता के द्वारा नगर पालिका मे सुचना दी गई की मेरा भवन जर्जर अवस्था मे है जिसे गिराया जाये। कुछ समय पहले ही नागदा मे एक तीन मंजिला इमारत के गिरने से बड़ा हादसा हुवा था जिसे देखते हुवे नगर मे जर्जर हो रहे भवनो को प्रशासन द्वारा चिन्हित कर तोड़ने के आदेश जारी किये गये । जिसमे मोहता मार्केट को भी चिन्हित किया गया है।
इसे भी पढ़ें :- ग्रेसिम उद्योग के मजदूरो ने हड़ताल कर किया थाने का घेराव, साथ आई कॉंग्रेस, वीडियो
मोहता मार्केट के किरायेदारो द्वारा भवन मालिक पर आरोप लगाते हुवे नगर पालिका सीएमओ सतीस मटसेनीया को सभी किरायेदारो ने मिल कर आवेदन दिया की प्रथक प्रथक सूचना पत्र प्रेषित कर सूचना दी गई है कि हम तत्काल दुकान मकान खाली कर देवे अन्यथा किसी भी प्रकार की जन-धन हानि की जवाबदारी हमारी होगी। मोहता मार्केट का भवन मजबूत पक्का दो मंजिला बना हुआ है
उस पर भवन मालिक द्वारा नगर पालिका से अनुमति प्राप्त कर तीसरी मंजिल आरसीसी निर्माण किया गया जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि भवन वर्तमान में मजबूती से बना हुआ है प्रथम मंजिल भवन स्वामी अपने परिवार सहित निवास कर रहे हैं और महेश लाज का संचालन भी कर रहे हैं जिसमें यात्रियों को ठहराया जाता है और भवन की प्रथम मंजिल की स्थिती को देखते हुए वर्तमान स्थिति में मकान किसी भी दृष्टि से जर्जर ओर पुराना नहीं है.
तल मंजिल पर भवन स्वामी ने प्रार्थी गण को दुकान किराए पर दे रखी है एक-दो दुकानें स्वय के आधिपत्य में है भवन स्वामी समय समय पर किरायेदारों को किराया बढ़ाने के उद्देश्य से नोटिस भेजते हैं अन्यथा परेशान करते चले आ रहे हैं जिन किरायेदारों ने किराया नहीं बढ़ाया उनके खिलाफ कोर्ट में दावे भी पेश किए गए हैं कुछ के समझौते भी किए गए हैं इस प्रकार भवन स्वामी द्वारा बार-बार किराया बढ़ाने के उद्देश्य से दुकाने खाली करवाने की धौस दी जाती है.
इसे भी पढ़ें :- फूटे हुए तालाब में लीपापोती शुरू, वाचा खेड़ी गांव में फूटा 3 करोड़ का तालाब
वर्तमान में भवन की प्रथम मंजिल गैलरी को देखते हुए भवन मालिक की क्षतिग्रस्त गैलरी को हटाने तथा उसे दुरुस्त करवाने की सूचना दिए जाने को आधार बनाकर हम प्रार्थी गण को आधार पर सूचना पत्र दिया गया ओर परेशान किया जा रहा है मौखिक रूप से यह धौस दी जा रही है कि दुकान खाली नहीं करने पर नगरपालिका से मिलकर दुकान तोड़वा दूंगा इस कारण हम समस्त प्रार्थी गण काफी मुसीबत में है और प्रार्थी गण का निवेदन है कि किसी तकनीकी विशेषज्ञ तकनीकी इंजीनियर से मुआयना कर भवन की जांच करवाई जाए जिससे स्पष्ट प्रतीत होगा कि मोहता मार्केट का भवन जो तीन मंजिला बना है वर्तमान में भी अच्छी तरह मजबूती की स्थिति में है.
बाईट – विजय जैन, महावीर वस्त्र भण्डार नागदा