कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का जंगी प्रदर्शन रैली निकालकर ज्ञापन सौपा
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन – सागर जिले की तहसील मालथौन मे सततारुढ़ सरकार की दलगत नीतियो के खिलाफ बिधायक प्रतिनिधि लखन सिंह की अगुवाई मे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में स्थानीय बाजार से तहसील तक रैली निकालकर ज्ञापन पत्र सौपा।