प्रधान आरक्षक केदार डनसेना को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई
रायगढ़ से उत्सव वैश्य की रिपोर्ट
रायगढ़ । सेवानिवृत्त हो रहे *प्रधान आरक्षक केदार डनसेना* को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में भावभिनी विदाई दी गई ।
पुलिस विभाग की परंपरा रही है कि सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर एक सादा कार्यक्रम आयोजित कर विभाग द्वारा विदाई दी जाती है । इसी परंपरा के अनुसार सेवानिवृत्त हो रहे प्रधान केदार डनसेना को पुलिस अधीक्षक महोदय के कक्ष में विदाई दिये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया था । कार्यक्रम के प्रारंभ में रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खूंटे द्वारा श्री केदार डनसेना के सेवाकाल की संक्षिप्त जानकारी उपस्थित अधिकारियों को दिये । रक्षित निरीक्षक ने बताया कि केदार डनसेना जी काफी लम्बे समय तक रायगढ़ कोर्ट में कोर्ट कार्य किये हैं, श्री डनसेना कार्य के प्रति ईमानदार रहे , वे हर व्ही.आई.पी. ड्यूटी पर समय के पूर्व अपनी उपस्थित दर्ज कराते थे । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग की ड्यूटी चुनौती पूर्ण होती है, श्री डनसेना जी 32 साल पुलिस विभाग को देकर स्वच्छ छवि के साथ विभाग से विदाई ले रहे है, यह अनुक्ररणीय है । पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इतनी लम्बी सेवा अवधि के बाद अब आप वे सभी पारिवारिक एवं सामाजिक कार्यों में सम्मिलित हो सकेगें, जिनमें आप ड्यूटी की व्यस्त्ता के कारण सम्मिलित नहीं हो सके, अब आप एक आम नागरिक की तरह समाज में होगें । अब हम आपसे हमारे कामों का फिडबैक एक आम नागरिक के रूप में लेंगे । आपको एवं आपके परिवारजनों को कोई भी समस्या हो तो निसंकोच हमसे मदद लेवें । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्री केदार डनसेना को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये और उनके स्वस्थ रहने एवं परिवारजनों के लिए किए जाने वाले कार्यों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दिए । कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) डॉ0 राजेंद्र प्रसाद भैया एवं कार्यालयीन तथा साथी पुलिस कर्मचारियों द्वारा पुष्प माला व पुष्पगुच्छ भेंट कर प्र0आर0 केदार डनसेना को स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनाएं दिये । कार्यकम में श्री केदार डनसेना के परिवारजन भी मौजूद थे ।