गैस खत्म होने से पहले पता कर लें LPG सिलेंडर में कितनी बची है गैस, बेहद आसान है तरीका
ANI NEWS INDIA @ www.aninewsindia.com
एलपीजी सिलेंडर में कितनी गैस बची है? इसे लेकर अक्सर लोग कन्फ्यूज रहते हैं. एकदम से सिलेंडर की गैस खत्म होने पर परेशान भी होना पड़ता है. अक्सर गैस के रंग और सिलेंड को हिलाकर गैस का अंदाजा लगाया जाता है.
गीले कपड़े के जरिए पता कर सकते हैं सिलेंडर में गैस
आप चाहें तो एक गीले कपड़े के जरिए भी यह पता कर सकते हैं सिलेंडर में कहां तक गैस बची है. यह ट्रिक बहुत आसान है और इसमें मिनटों में आप पता कर सकते हैं सिलेंडर में कितनी गैस बची है.
सिलेंडर में कितनी गैस ऐसे करें चेक
हम अक्सर सिलेंडर में गैस जानने के लिए उसे हिलाकर देखते हैं ये तरीका गलत है. गैस की सही मात्रा जानने के लिए आप एक गीले कपड़े को पूरे गैस सिलेंडर पर फेरें और थोड़ी देर तक इंतजार करें सिलेंडर में जहां तक गिला दिखाई दे रहा है, उसका मतलब वहां तक गैस है ,और जहाँ तक सूखा है मतलब उतनी गैस खर्च हो चुकी है.