नशे के खिलाफ खरसिया क्षेत्र में पुलिस ने चलाया अभियान
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़ . प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश भार्गव चौकी प्रभारी खरसिया द्वारा पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिशा निर्देशन पर चौकी क्षेत्र के हमालपारा, तलवापार, वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 के लोगों को नशे से दूर रहने हेतु नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए शराब के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया ।
प्रशिक्षु डीएसपी भार्गव द्वारा लोगों को बताया कि किस प्रकार घर के मुखिया के शराब पीने से परिवार का बिखराव हो जाता है, व्यक्ति शराब पीने से हिंसक हो जाता है अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो जाता है ।समाज में उसके पूरे परिवार की गलत छवि जाती है । घर के बड़ों के शराब पीने पर बच्चों में भी इसका असर देखने को मिलता है ।
वहीं दूसरी ओर शराब से दूर रहने वाले अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देते हैं । चौकी प्रभारी द्वारा लोगों से अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को सहयोग प्रदान करने कहा गया तथा वर्तमान समय में कोविड-19 को लेकर सावधानी बरतने व सतर्क रहने की हिदायत दी गई है ।