प्रकृति संरक्षण दिवस पर लगाए बेलपत्र के पौधे
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // राकेश अग्रवाल : 7509020406
मुलताई । नगर के ताप्ती वार्ड में अनुसया सेवा संगठन के सदस्यों के द्वारा मंगलवार को प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर बेले पत्र के पौधे लगाकर उनकी पालने का संकल्प लिया गया है।
इस अवसर पर संगठन के कृष्णा साहू, चंद्रशेखर साहू, सन्दीप तारे प्रकाश साहू, दिलिप साहू, विक्की प्रजापति, योगेश साहू ने बताया कि अनुसया सेवा संगठन निरन्तर प्रकृति संरक्षण के लिए पौधे रोपित कर लोगो को विभिन्न अवसरों पर पौधे रोपित करने के लिए जागरुक कर रहा है।
उन्होने बताया कि पृथ्वी अपने प्राकृतिक संसाधनों के कारण सुंदर है इसके संरक्षण के लिए 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य पर्यावरण और स्थिर समाज प्रकृति की नींव है, हमें इसे संरक्षित करने के लिए अपने प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा एवं संरक्षण का निरंतर प्रबंधन करना चाहिए।