ईद के त्यौहार में मुस्लिम हिंदू भाई चारे के साथ लॉक डाउन का पालन करते हुए हर्ष उल्लास से मनाया
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा, जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369
कटनी जिला-ढीमरखेड़ा क्षेत्र ग्राम परसेल में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ईद उल अजहा की नवाज अदा की गई । ग्राम के सभी मुस्लिम भाई शासन के आदेश का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ईद उल अजहा नवाज का त्यौहार मनाया।
वीडियो ख़बर : लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर …
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर …
इमाम साहब के साथ मस्जिद में 5 लोग सोशल डिस्टेंस बनाकर नवाज अदा की गई। जिसमें डॉक्टर अब्दुल अंसारी बसरूलहक मंसूरी इमाम आदन आजी हसन अली अब्दुल साफी सिकंदर अली खली अहमद कांग्रेस नेता हारून मोहब्बत बादनामाज राजेंद्र खरे जय कुमार तिवारी सभी ग्राम वासियों ने ईद की मुबारक दी एवं शांति से त्योहार मनाने की बात कही गई।