मोबाईल के टॉर्च में किया जा रहा कोरोना (कोविद-19) टेस्ट
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
ऑडिटोरियम स्थित टेस्ट सेंटर में एक बल्ब भी उपलब्ध नही
रायगढ़: शहर के टेस्ट सेंटर की हालत इतनी खराब है वहा लाइट की कोई व्यवस्था अंधेरे में लिया जा रहा है मरीजो का सेम्पल और मोबाईल के टॉर्च में जांच कर रहे है लैब टेक्नीशियन। शहर के मध्य में स्थित ऑडिटोरियम स्थित कोरोना कोविद 19 टेस्ट सेंटर का ऐसा हाल है । ऑडिटोरियम स्थित टेस्ट सेंटर के लैब टेक्नीशियन ने बताया कि न ही यहाँ लाइट की व्यवस्था है और खुले स्थान में होने के कारण यहाँ मच्छर भी बहुत है । इस फोटो से साफ पता चलता है कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को मरीजो के लिए कितनी बेपरवाह है