गांधी जी एवं प्रधान मंत्री मोदी के सपने को चूर चूर कर रहे रेस्ट हाउस सिमरिया के अधिकारी।।
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ पन्ना // पुण्य प्रताप सिंह परमार : 9425167855
खबर सिमरिया से जहाँ देश पानी के स्रोत ढूढ़ ढूढ़ कर पानी खोजने की कोसिस कर रहा है वही सिमरिया रेस्ट हाउस के अधिकारी पानी लुप्त करने में जुटे हैं।।
एक ऐसा कुआ जिससे सालो से कई लोगो ने अपनी प्यास बुझाई है ।।लेकिन रेस्ट हाउस सिमरिया के अधिकारियो ने ऐसी गंदगी फैलाई है कि पीना तो दूर की बात कोई इस पानी को हाथ धोने के लिए भी उपयोग नही कर सकता है।।जूते चप्पल से लेकर गंदगी का कुरा कचरा जो भी होता है सब कुएं के अंदर पानी को दूषित कर रहा है।।लेकिन अधिकारियो को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।।वही देखा जाये तो रेस्ट हाउस के लिए लाखों रुपये साफ सफाई से लेकर सर्कार मदद करती है लेकिन सरकार को ही पलीता लगाया जा रहा है।।