लव जिहाद को लेकर एमपी सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा विधेयक ला रहे है. प्यार करने से पहले धर्म देखना पड़ेगा!: जीशान
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
जीशान ने सरकार का विरोध जताते हुए लिखा है कि, प्यार करने पर जेल जाना पड़ेगा या प्यार करने से पहले धर्म देखना पड़ेगा. घबराइए मत, नफरत करने पर कोई नहीं टोकेगा, बल्कि तालियां बजाईं और बजवाई जाएंगी. लव जिहाद जैसे झूठ पर कानून बनाया जा रहा है.