एनएच 47 पर एक और सड़क दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
छिंदवाड़ा-पांढुर्णा: शहर से गुजरने वाले एन एच 47 पर चीचखेड़ा जोड़ के पास एक ट्रक द्वारा युवक को रौंद दिया। परिणाम स्वरूप टेकडी वार्ड निवासी राजेंद्र बालपांडे नामक युवक कि घटनास्थल पर मृत्यु हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच जारी की है।
आए दिन बेलगाम ट्रक रफ्तार से दौड़ते हैं शहर से गुजरने वाले मुख्य एन एच 47 पर कई मार्गो पर गांव की क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज ना होने के कारण एक्सीडेंट ज्यादा हो रहे हैं, प्रशासन को इस पर ध्यान देकर सुचारू रूप से व्यवस्था बनानी चाहिए, तब कहीं जाकर इन एक्सीडेंट में कमी आएगी।