महिला से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस चौकी कनकबीरा क्षेत्र की घटना
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़ : आज दिनांक 23.11.2020 को थाना सारंगढ़ में पुलिस चौकी कनकबीरा से प्राप्त बिना नम्बरी डायरी पर से असल अपराध क्रमांक 760/2020 धारा 354,456 IPC आरोपी दिलीप साहू उर्फ दीपक साहू पिता ठण्डाराम साहू उम्र 27 वर्ष साकिन अमलीपाली चौकी कनकबीरा के विरूद्ध दर्ज किया गया है । आरोपी को कनकबीरा पुलिस द्वारा आज दिनांक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला दिनांक 20.11.2020 को शाम के समय घर के बर्तनों को धोने के लिये आंगन में निकाल रही थी कि तभी मोहल्ले का दीपक साहू आकर इसके पति को पूछा तो महिला खाना खाकर कहीं गये है, बताई । तब दीपक साहू महिला को अकेली समझकर बुरी नियत से पकड़ लिया । महिला के शोर मचाने पर उसका पति जो खाना खाकर छत में टहल रहा था, तुरंत नीचे आया जिसे देखकर दीपक साहू भाग गया । महिला दिनांक 22.11.2020 को पुलिस चौकी कनकबीरा में छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई, रिपोर्ट पर बिना नम्बरी अपराध दर्ज कर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एम.डी. जायसवाल हमराह स्टाफ के साथ गांव जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर चौकी लाये जिसे आज रिमांड पर भेजा गया है ।