आयनबॉल एसोसिएशन आफ मध्य प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता.
ANI News india: http://aninewsindia.comA
ANINews india: जिला ब्यूरो चीफ उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
एसोसिएशन द्वारा कुछ दिनों में खिलाड़ियों के नाम घोषित
देवास जिले के सोनकच्छ में आयनबॉल एसोसिएशन आफ मध्य प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता की गई जिसमें उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील से सुरेंद्र सिंह हाकम सिंह सिसोदिया द्वारा तहसील टीम को शामिल करवाया गया इस आयोजन के दौरान मध्यप्रदेश को पवन सोलंकी द्वारा कुछ खिलाड़ियों का चयन किया गया जो एसोसिएशन द्वारा कुछ दिनों में खिलाड़ियों के नाम घोषित किए जाएंगे.
इस चयन प्रतियोगिता के दौरान मध्य प्रदेश टीम का गठन किया जाएगा जो फेडरेशन द्वारा होने वाले खेल में प्रतिभागी होंगे यह चैन प्रतियोगिता देवास जिले के ( स्पोर्ट्स एंबेस्डर )सागर सिंह राजपूत के सानिध्य में हुई l