“बेडरूम में Kiss की इजाजत” पर ट्वीट कर फंसे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, हुए ट्रोल
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
लव जिहाद को लेकर बीजेपी शासित राज्यों में कानून बनाने के निर्णय पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा लगातार साध रहे हैं निशाना.
नई दिल्ली. पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का बीजेपी सरकार पर निशाना साधने का दौर जारी है. हाल ही में मध्य प्रदेश में नेटफिल्क्स की वेब सीरीज ए सुटेबल ब्वॉय की टीम पर एफआईआर दर्ज होने के बाद यशवंत सिन्हा का एक बयान सामने आया है. चुंबन को लेकर दिए गए इस बयान के बाद यशवंत सिन्हा को खूब ट्रोल किया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से लव जिहाद को लेकर कानून बनाने के बीजेपी शासित राज्यों के निर्णय के बाद यशवंत सिन्हा हमलावर हैं.
मध्य प्रदेश में वेब सीरीज ए सुटेबल ब्वॉय में एक सीन को लेकर आपत्ति होने के बाद उसकी टीम पर एफआईआर दर्ज की गई है. मंदिर में चुंबन का सीन दिखाने को लेकर विवाद हुआ है. इस पर ही पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ने ट्वीट किया है. यशवंत ने कटाक्ष किया- चुंबन कहीं भी स्वीकृत नहीं किया जाना चाहिए. चाहे वह बेडरूम हो या धार्मिक स्थल. ईसाई समुदाय में शादी के बाद प्रथानुसार दूल्हा-दुल्हन के बीच जो चुंबन होता है, उन्हें सावधान रहना चाहिए, मध्य प्रदेश में उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.
लव जिहाद पर भी साधा निशाना
A kiss shd not be allowed anywhere, not even in the bedroom, never in a holy place. All christian brides and grooms who customarily kiss each other after their wedding beware. In MP they will be sent to jail.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) November 23, 2020
लव जिहाद के खिलाफ कानून पर भी यशवंत सिन्हा बीजेपी सरकारों के खिलाफ मुखर हैं. उन्होंने इस मामले में लगातार ट्वीट किया. सिन्हा ने लिखा- लव जिहाद आंदोलन के साथ भोजन, भाषा और पोशाक का भी आंदोलन होना चाहिए. यहां एक राष्ट्र, एक नेता, एक धर्म, एक भाषा हो गया है, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लोकतंत्र नरक में चला गया है. दूसरे ट्वीट में लिखा कि हमें लव जिहाद के साथ प्यार, भाषा, भाईचारा के अलावा विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच संबंधों के खिलाफ कानून बनाना चाहिए. ऐसे लोगों को अलग-अलग मुहल्लों में रखना चाहिए. यह है हमारा नया भारत.