सबलगढ़ खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में लटका ताला जनता परेशान
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ सबलगढ, जिला मुरैना // अनूप सिंह राजपूत : 8959955332
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
सबलगढ अनुविभागीय दंडाधिकारी व तहसील कार्यालय के ऊपर बनी खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय बंद होने के कारण कार्यालय के सामने लोगों का जमावड़ा लगने लगा लेकिन स्टाफ के बाकी सदस्य भी मौजूद नही थे लगभग समय 1:30 मिनट का था जबकि मंगलवार का दिन था लेकिन लोगों की परेशानी को कोई नहीं समझता जबकि लोग कितनी दूर दराज से आते हैं अपना समय बर्बाद करते हैं लेकिन उनको क्या मिलता है
अधिकारियों की ऑफिस कार्यालय का ताला लटका हुआ मिलता है बताओ और क्या होगा अगर ऐसे ही चलता रहेगा ऑफिसों में ताला लटका तो उनकी समस्याओं का समाधान कौन करेगा उनको तो निराश होकर वापस लौटना पड़ता है हमने कुछ लोगों व किसानों से बात की तो उनका कहना है की हम लोग तीन दिन कुछ लोगों का यह कहना है कि हम 3 महीनों से घूम रहे हैं लेकिन हमारा कोई काम नहीं हो रहा है।