जनसंपर्क विभाग के लोक सूचना अधिकारी श्रवण कुमार सिंह उपसंचालक ( विज्ञापन ) का षड्यंत्र विफल, राज्य सूचना आयोग का आदेश जानकारी एक माह में दे ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) के सही मालिक को
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
नटवरलाल के सहयोगी जनसंपर्क विभाग के लोक सूचना अधिकारी श्रवण कुमार सिंह उपसंचालक ( विज्ञापन ) का षड्यंत्र विफल हुआ, राज्य सूचना आयोग का आदेश जानकारी एक माह में दे, इन अधिकारी पर भी होगा जल्द जुर्माना.

राज्य सूचना आयोग के राज्य मुख्य सूचना आयुक्त माननीय ए के शुक्ला जी के आदेश की धज्जियां उड़ाने वाले लोक सूचना अधिकारी श्रवण कुमार सिंह ने 1 माह के आदेश पर 4 माह तक जानकारी नहीं उपलब्ध कराई, आखिर इन अधिकारियों के हौसले कितने बुलंद है यह सोच के परे है।

ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जल्द दंडात्मक कार्यवाही करवाई के लिये संगठन तत्पर है कार्रवाई के लिए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी : ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (ओरिजिनल आइसना )