यूपी का धान जप्त, तहसीलदार, नागरिक आपूर्ति निगम और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
बालाघाट जिला प्रशासन ने 27 नवम्बर की रात में बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर भरवेली थाना क्षेत्र के मानेगाव में तहसीलदार, नागरिक आपूर्ति निगम और पुलिस टीम ने देर रात संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए यूपी से बालाघाट लाई गई धान को जप्त करने की कार्यवाही की है।
विगत कई दिनों से धान का अवैध रूप से परिवहन करने की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही थी जिसके चलते तहसीलदार रामबाबू देवांगन के मार्गदर्शन में सयुंक्त टीम बनाई गई । संयुक्त टीम ने 27 नवम्बर की रात में भरवेली के मानेगांव से एक राइस मिल में खड़े ट्रक से लगभग 675 कट्टी धान जप्त किया है। जिसमे से कुछ माल गोदामों में खाली हो चुका था इस वजह से गोदाम को भी सील किया गया है।
वहीं ट्रक को भी थाने में खड़ा करा दिया गया है। बताया जाता है की एक राइस मिल संचालक के द्वारा यह धान बुलवाया गया था लेकिन उसके यहां खाली ना होकर मानेगांव में किसी अन्य व्यक्ति के गोदाम में धान खाली किया जा रहा था।