अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम और दुकानदारों के बीच हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे लात घूंसे
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
छतरपुर /लवकुशनगर में अतिक्रमण हटाने पहुंचा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर परिषद लवकुशनगर की टीम और दुकानदारों के बीच हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे व लात घूंसे, गौरतलब है कि लवकुश नगर में रास्तो में अतिक्रमण होने से जगह-जगह जाम लगता था जाम लगने से लोग घंटों परेशान रहते थे लवकुश नगर में जाम की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन व नगर परिषद लवकुशनगर की टीम द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
जेसीबी से अतिक्रमणकारियों का अतिक्रमण हटाने जैसे ही टीम पहुंची वैसे ही दुकानदार और अतिक्रमण हटाने गई टीम के बीच विवाद हो गया दोनों में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पुलिस ने मामले को शांत कराया इसके बाद अतिक्रमण फिर से शुरू हुआ दुकानों के सामने लगाए अतिक्रमणकारियों के सामान को जप्त किया गया और अतिक्रमण हटाया गया