श्रद्धा वेयरहाउस में सर्वेयरों द्वारा मचाई धांधली, घूस न देने पर धान कर दी गई रिजेक्ट
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा, जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
कटनी जिला-ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के केंद्र उपार्जन प्रभारियों ने आप बीती समस्यायों से परेशान होकर 15 धान उपार्जन केंद्र के प्रभारियों के द्वारा रविवार दोपहर ढीमरखेड़ा सोसाइटी भवन में बैठक लेकर वेयरहाउस में पदस्थ सर्वेयरों की मनमानी के कारण धान खरीदी बंद करने का निर्णय लिया गया केंद्र प्रभारियों ने सर्वेयरों के ऊपर पैसों की मांग करने के आरोप लगाते हुए पैसे ना देने पर धान रिजेक्ट करने की जानकारी अधिकारियों को लिखित मे दी।
धान खरीदी केंद्र के प्रभारियों ने यह भी कहा कि किसानों से धान साफ-सुथरा ली जाती है। केंद्र में हड़प्पा लगवाकर भी धान को साफ करवाया जाता है इसके बावजूद वेयरहाउस में धान ले जाने के बाद कुछ न कुछ कमी निकाल कर सर्वेयरों द्वारा धान रिजेक्ट कर परेशान किया जाता है
क्या कारण है –
प्रभारियों ने आरोप लगाया कि श्रद्धा वेयरहाउस में धान पहुंचे ही सर्वेयरों द्वारा प्रति ट्रक दस हजार रुपए की मांग की जाती है राशि न मिलने पर धान से भरे ट्रकों को रिजेक्ट कर दिया जाता है। विकेष साहू केंद्र उपार्जन प्रभारी ने बताया की श्रद्धा वेयरहाउस में तीन ट्रक धान से भरी गाड़ियां लेकर गया सर्वेयरों ने प्रति कुंटल ₹30 मांग की गई ना देने पर धान रिजेक्ट कर दी गई । ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के समस्त प्रभारियों ने एक लिखित शिकायत देकर शासन से मांग की गई है कि समस्त केंद्रों में सर्वेयरों की व्यवस्था की जाए जब तक यह व्यवस्था नहीं की जाती तो धान खरीदी केंद्र का कार्य दिन मंगलवार से बंद कर दिया जायेगा।