ब्लॉक कांग्रेस सबलगढ ने दिया धरना, राज्यपाल के नाम सौंपा 5 सूत्रीय मांगपत्र ज्ञापन।
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ सबलगढ, जिला मुरैना // अनूप सिंह राजपूत : 8959955332
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
सबलगढ़/ रामन्दिर चौराहे सबलगढ़ पर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी 10 बजे उपस्थित हुए जंहा से नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के झंडे लेकर कांग्रेस कार्यालय रवाना हुए अदालत चौराहे पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया गया
जिसमें सोसायटियों पर हो रही बाजरा खरीद में अनियमितताओं को लेकर सबलगढ़ ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन, आंदोलन किया गया जिसमें काफी लोग उपस्थित रहे, आसपास के गाँव से कुछ ट्रैक्टर ट्रॉलियां अदालत तिराहे पर एकत्रित हुए जो कि सड़क के किनारे खड़े कर दिये गए जिससे कोई अवरोध नहीं हुआ और ट्रैफिक भी सुचारू रहा , धरना के पश्चात अपर कलेक्टर जिला मोरेना उमेश प्रकाश शुक्ला को लगभग 1बजे सबलगढ कांग्रेस पदाधिकारीयों द्वारा किसानों व शहर की अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया,व एक मांग पत्र ज्ञापन के रूप में दिया गया। जिसमें किसानों की फसल को जल्द तोला जाए, उनकी तोल सही वजन से तोल की जाए ,सबलगढ तहसीलदार अजय शर्मा को तत्त्काल हटाए जाने की मांग भी रखी गई ,साथ ही शहर में नगरपालिका द्वारा सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने,रुके हुए कार्य प्रारंभ किये जाने ,नालों की प्रतिदिन सफाई कराई जाए,जनपद पंचायत सबलगढ में मनरेगा के कार्यों में किये जा रहे शासन की राशि के बंदरबाट के सम्बंध में,विधुत कम्पनी द्वारा किसानों से मनमाफिक बिजली बिल बसूलने के सम्बंध में शिकायत की गई,इस आंदोलन /धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ सिंह कुशवाह, कमल सिंह रावतजिला पंचायत सदस्य, जगदीश बंसल प्रदेश प्रतिनिधि, अशोक रामपुरी, सी.पी. शर्मा,विधायक प्रतिनिधि, श्रीपत प्रजापति,इंद्रजीत जादोन,अजय प्रताप सिंह जादोन, अभिषेक पचौरी, सियाराम धाकड़, आदि उपस्थित रहे,सबलगढ प्रशासन से अजय शर्मा तहसीलदार,महावीर सिंह सिटी पटावरी व पुलिस पहले से ही सतर्क दिखी एसडीओपी गुरुबचन सिंह की मौजूदगी में टेंटरा रामपुर सबलगढ़ थाने की पुलिस उपस्थित रही।
भारतीय जनता पार्टी के ठेकेदारों द्वारा सभी बाजरा खरीद केंद्रों पर कब्जा जमा लिया गया है और उनके द्वारा व्यापारियों से सांठगांठ कर राजस्थान व बाहर से बाजरा लाकर सोसायटियों पर दिया जा रहा है उसका खामियां गरीब किसानों को चुकाना पड़ रहा है।
आज के इस आंदोलन में विधायक और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा जो मांगपत्र किसानों के साथ बाजरा तोल में हो रही अनिमितता की जारही है दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, शहर की जो साफ सफाई व अन्य मांगे रखी गईं है उनकी जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।