NZ v/s WI पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी, वेस्टइंडीज फॉलोऑन में बिखरी
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
ब्लैकवुड और जोसेफ अर्धशतक के साथ संघर्ष करते हुए ।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच सेडन पार्क, हैमिल्टन मै खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड की मुट्ठी में लग रहा है । मेहमान टीम वेस्ट इंडीज की हालत खराब है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर को भारी पड़ गया। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने बड़ी ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए 519 रन का विशाल स्कोर बनाया ,जिसमें कप्तान विलियमसन ने 251 रन की अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली । मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन टीम का कोई विकेट नहीं गिरा था, लेकिन मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के कहर के सामने कैरेबियाई टीम चारों खाने चित हो गई।
पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 64 ओवर में सिर्फ 138 रन की बना पाई।फॉलोऑन खेलने पर मजबूर मेहमान विंडीज टीम के लिए ब्लैकवुड और जोसफ ने 7वें विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी कर शनिवार को न्यूजीलैंड टीम के पारी के अंतर से जीत दर्ज करने की राह में बाधा खड़ी कर दी है।