राउत नाचा के सम्पूर्ण वेशभूषा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया राउत नाचा महोत्सव का उद्धघाटन
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
बिलासपुर: आज शाम को बिलासपुर के शनिचरी बाजार स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के मैदान में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय त्योहार 43वे राउत नाचा महोत्सव का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्धाटन किया व ई अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राउत नाचा के सम्पूर्ण वेशभूषा में आकर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगीयो का हौसला अफजाई भी किया । राउत नाचा महोत्सव में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से कई टीम आयी सभी ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया।
आज बिलासपुर में 43 वाँ राउत नांचा महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी गृहमंत्री माननीय श्री ताम्रध्वज साहू जी नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय श्री शिव डेहरिया जी मुख्यमंत्री जी के सलाहकार माननीय श्री प्रदीप शर्मा श्री विनोद वर्मा माइनिंग के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन जी विधायक शैलेश पाण्डेय विधायक रश्मि सिंह जी विधायक देवेंद्र यादव जी अपैक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर जी महापौर जी सभापति जी श्री अर्जुन तिवारी जी श्री राजू यादव जी श्री कालीचरण यादव जी श्री अटल श्रीवास्तव जी श्री विजय केसरवानी श्री प्रमोद नायक जी श्री अरुण चौहान जी श्री विभोर सिंह और कांग्रेस के सभी सम्मानीय नेता निगम के सम्मानीय पार्षद एल्डरमेन और अधिकारी गण और दूर दूर से आये नर्तक राउत साथी और बिलासपुर की सम्मानीय नागरिक उपस्तिथ थे।