कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR की प्रेस कॉन्फ्रेंस, नए स्ट्रेन को लेकर दी ये अहम जानकारी
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
दिल्ली: भारत में कोविड-19 महामारी की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, करीब 5.5 महीने के बाद देश में कोरोना के 3 लाख से भी कम सक्रिय मामले हैं. मौजूदा वक्त में सक्रिय मामलों की संख्या, कुल मामलों के मुकाबले केवल 3 फीसदी है. जबकि कोरोना से ठीक होने की दर 95 फीसदी से अधिक है. कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर कहा गया है कि इसका भारत में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है.
राजेश भूषण ने बताया कि बीते 7 सप्ताहों में देश में रोज आने वाले कोरोना के नए मामलों के औसत में कमी आई है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में सामने आए 57 फीसदी मामले मध्य प्रदेश (1035), तमिलनाडु (1071), छत्तीसगढ़ (1258), पश्चिम बंगाल (1515), महाराष्ट्र (2834) और केरल (3423) में मिले.
कोरोना से पिछले 24 घंटे में हुई मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने आगे कहा, पिछले 24 घंटे में हुई मौतों में 61 फीसदी उत्तर प्रदेश (16), छत्तीसगढ़ (18), दिल्ली (27), केरल (27), पश्चिम बंगाल (41) और महाराष्ट्र (55) में हुईं. प्रेस वार्ता में मौजूद रहे नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार के बारे में चर्चा करते हुए कहा, यह नया स्ट्रेन ज्यादा तेजी से संक्रमित करता है. यह म्यूटेशन बीमारी की गंभीरता को प्रभावित नहीं कर रहा है.
डॉ. पॉल ने कहा कि मामले की घातकता इस म्यूटेशन की वजह से प्रभावित नहीं हुई है. डॉ. वीके पॉल ने साफ तौर पर कहा कि इससे चिंता करने की कोई वजह नहीं है, घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अभी के लिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है.
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन पर वैक्सीनों के पर डॉ. वीके पॉल ने कहा, अभी तक के लिए हमारे देश में विकसित की जा रहीं कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीनों और अन्य देशों में उपलब्ध वैक्सीनों पर इस वायरस के नए प्रकार का कोई असर नहीं देखा गया है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब तक भारत में नहीं पहुंचा है.