छिंदवाड़ा पांढुर्णा,एनएच 47 पांढुर्णा घनपेठ बाईपास पर कार मोटरसाइकल की भिड़त
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
शाम 4:00 बजे घनपेठ बायपास पर नागपुर से बैतूल कि और पांडे परिवार जा रहा था अचानक मोटरसाइकिल सामने आ गई परिणाम स्वरूप कार और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हुई, मोटरसाइकल पर दो व्यक्ति सवार थे दोनो को गम्भीर चोट आयी
कार में बैठे 4 व्यक्ति की बाल बाल जान बची, कार चालक अगर सतर्क नही होता तो हादास बहुत गम्भीर हो जाता, मोटरसाइकल सवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया है। कार मैं गर्भवती महिला भी 1 बच्चे के साथ सवार थी
आय दिन इस बायपास पर हादसे होते है तब भी राहगीर सबक नहीं लेते, नगर पालिका द्वारा अंडर पास की वव्यस्था की गई है, अगर मोटरसाइकिल सवार इस रास्ते से जाते तो दोनो का बचाव हो सकता था, हालाकि काफ़ी लोग अंडर पास का इस्तेमाल करते, मगर सभि लोग अंडर पास का इस्तेमाल करें तो एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।