शाहनवाज़ हुसैन का बड़ा बयान “किसी माई के लाल में दम नही जो मुसलमानों को मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दे
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन रविवार को यूपी के बलिया पहुंचे। इस दौरान उन्होने कहा कि मुसलमानों ने भारत माता की आजादी के लिए अपनी जान न्यौछावर की। उन्हें भारत से हटाया नहीं जा सकता। मकर संक्रांति मिलन समारोह में पहुंचे हुसैन ने मुसलमानों भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी माई के लाल, किसी नेता में दम नहीं की यहां के एक भी मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दे। उन्होने कहा, मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश और हिन्दू से अच्छा दोस्त कोई नही हो सकता। हमारा देश एक तब होगा जब हिन्दू और मुसलमान की थाली एक होगी और कोई एक दुसरे के थाली में खाने से संकोच नही करेगा।
यहां के मुसलमान नेहरू,फौज,या पुलिस के भरोसे नहीं है। हिन्दू भाई के भरोसे है। हुसैन ने आगे कहा कि भारत के मुसलमान मुगलों के वंशज नहीं है, बल्कि यहां ही बनाए गए मुसलमान हैं। हम हिंदुओं के भाई हैं। हम सभी को एक-दूसरे से मिलकर तथा एक थाली में खाना होगा। तभी देश का विकास व सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भारत से हटाया नहीं जा सकता। आज हम भी पाकिस्तान में होते तो वहां हमें मुहाजिर कहा जाता। कहा कि मुसलमानों की सुरक्षा पाकिस्तान में नहीं, बल्कि भारत में है। इसलिए हिंदू-मुसलमानों को एक साथ मिलकर रहना होगा।