मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने किया एलान, कहा- मैं अभी नहीं लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन!
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
कोरोना वायरस से लड़ने के लिये अब भारत भी तैयार है. देश में जल्द ही टीकाकरण अभियान शुरू होगा. क्योंकि बीते दिन ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी. इसी के साथ ही भारत एक साथ दो टीकों को मंजूरी देने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है. लेकिन वही कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान को लेकर अब राजनीति जोरों पर हैं. जहां विपक्षी पार्टियां मंजूरी को लेकर कई सवाल खड़े कर रही हैं, वहीं पीएम मोदी और भाजपाईयों को पहले टीका लगवाने और जनता को विश्वास दिलाने को भी कहा जा रहा है.
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने तय किया है कि वो अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. शिवराज सिंह ने कहा कि पहले जिन ग्रुप्स को तय किया गया है, उनको वैक्सीन लगेगी. चौहान ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां चल रही हैं. मैंने तय किया है कि वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, पहले बाकी को लगे और फिर अपना नंबर आए. जिन्हें प्राथमिकता दी जा रही है, उन्हें लग जाए और बाद में अपना नंबर आए.
पहले फेस में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन
आपको बता दें केंद्र सरकार की तरफ से एक प्लान तैयार किया गया है. जिसमें ये डिसाइड किया गया है कि पहले किस वर्ग को वैक्सीन लगेगी. उस प्लान के अनुसार कोरोना वैक्सीन को शुरुआत में हेल्थ वर्कर, फिर फ्रंटलाइन वर्कर, 50 से अधिक उम्र वाले लोग और गंभीर बीमारी वाले लोगों को दी जाएगी. केंद्र सरकार प्राथमिकता के अनुसार शुरू में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की बात कह रही है.