सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में विलंब करने पर 53 अधिकारियों पर सौ-सौ रुपए का अर्थदंड
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
जबलपुर – सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं करने वाले जिले में पदस्थ विभिन्न विभागों के एल-वन एवं एल-टू स्तर के 53 अधिकारियों पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सौ-सौ रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया है।
इस बारे में जारी आदेश में कलेक्टर ने इन अधिकारियों को अर्थदंड की राशि जिला रेडक्रास सोसायटी में एक सप्ताह के भीतर जमा करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही लंबित शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर ऑनलाइन निराकरण करने की हिदायत भी दी है। उन्होंने ऐसा न करने पर सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी इन अधिकारियों को दी दी है।