CM शिवराज ने ग्वालियर कमिश्नर को लगाई फटकार, बोले- बहुत हुआ इनकी छुट्टी करो
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस के दौरान ग्वालियर कमिश्नर को फटकार लगा दी। सीएम ने तो यहां तक कह दिया कि बहुत हो गया अब इनकी छुट्टी कर दो। दरअसल 2021 की पहली कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेहद सख्त दिखाई दिए। उन्होंने मीटिंग में मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
(1) #ANI_NEWS_INDIA CM शिवराज ने ग्वालियर कमिश्नर को लगाई फटकार – YouTube
CM शिवराज ने कहा कि MP का विकास और जनकल्याण ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। मेरा किसी से द्वेश नहीं। नए साल में हमें आगे निकलना है, अब जो परफॉर्मेंस देगा वही आगे टिकेगा। भारत सरकार की हर योजनाओं में हमें नंबर वन आना है और यह तभी होगा जब जिले स्तर में कार्य होंगे। जिलों में स्वास्थ प्रतिस्पर्धा होगी। मीटिंग के दौरान सीएम ने अनूपपुर कलेक्टर को भी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स एक बात ध्यान से समझ लें कि सरकार किसानों के लिए है। इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी किसान को समस्या न हो।