वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ जोनल कार्यकारिणी में रोमेश चौबे बने मीडिया प्रभारी
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
जिला ब्यूरो चीफ भोपाल // दीपेंद्र दांगी 7771822877
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ आर.पी. भटनागर महामंत्री अशोक शर्मा एवं मीडिया प्रभारी अमित भटनागर के मार्गदर्शन में मीडिया की मुख्य जोनल कार्यकारिणी में रोमेश चौबे को सह मीडिया प्रभारी का स्थान दिया
साथ ही युवा जोनल कार्यकारिणी में मीडिया प्रभारी का पद दिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे,केएन गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, दिलीप शर्मा, हरि ओम शरण मिश्रा, शशि शर्मा मजदूर संघ के पदाधिकारी ने रोमेश चौबे को बधाई दी।