रेलवे बोर्ड सदस्य बनाये गये रंगलानी, भाजपा ने दी बधाई और शुभकामनायें
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
बालाघाट: नगर भाजपा अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की केंद्रीय रेलवे बोर्ड द्वारा पूर्व नगरपालिका और भाजपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी को रेलवे बोर्ड में सलाहकार सदस्य के रूप में मनोनित किया गया है। जिससे भाजपा में हर्ष का माहौल है।
गौरतलब हो कि रमेश रंगलानी वर्ष 2009 से 2014 तक नगरपालिका अध्यक्ष रहे। जिन्होंने पहली बार विजय हासिल कर भाजपा का कमल खिलाया,जिनका सफलतम कार्यकाल रहा। अपनी इस सरल व्यक्तित्व स्वाभाव से वह भाजपा में दो बार अध्यक्ष पद पर भी रहे,जिनके कार्यकाल में ही भाजपा भवन की ईमारत ने अपना भव्य आकार लिया। पार्टी में भी वह लगातार सक्रिय रूप से कार्य करते चले आ रहे है। राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में सेवाभाव से कार्य कर रहे है,वरिष्ठ राजनैतिक और सामाजिक नेता रमेश रंगलानी के जीवन में एक और नई उपलब्धि रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य बनाये जाने से जुड़ गई है। चूँकि अब बालाघाट जिले में भी ब्राडगेज जैसी रेल सुविधा आने से शहर को एक नयी पहचान मिलेगी और भविष्य में रेलवे सुविधाओं के विस्तार व यात्री सुविधाओं को आमजनों को मुहैय्या कराने प्रयास निरंतर किया जायेगा। श्री ठाकुर ने कहा की निश्चित ही उनके नेतृत्व में जिले की आम जनता को रेलसुविधाओं को लेकर फायदा मिलेगा।
पूर्व भाजपा और नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी को रेलवे बोर्ड सलाहकार सदस्य बनाये जाने पर भाजपा अध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, आयुष एवं जलसंसाधन विभाग राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, महिला नेत्री श्रीमती भारती पारधी, युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, पूर्व सांसद एवं विधायक के.डी. देशमुख, पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, पूर्व विधायक भगतसिंह नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा नेताम, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि अरूण राहंगडाले,पूर्व नपाध्यक्ष अनिल धुवारे,वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार रायज़ादा,दिलीप चौरसिया,किरण भाई त्रिवेदी,राजेश पाठक,संजय खण्डेलवाल,राकेश सेवईवार,गजेंद्र भारद्वाज,मनोज हरिनखेड़े,खीमेन्द्र गौतम,कक्की वाजपेयी,भारत चौधरी,डॉ.अक्षय कटरे,गौरव मोनु श्रीवास्तव,राजेश लिल्हारे,कमलेश पात्रे,अखिलेश चौरे,अजय सुखदेवे,यशवंत लिल्हारे,धर्मेंद्र माहुले,गणेश जैस्वाल,रक्षा हरिनखेड़े,मीनाक्षी हरिनखेड़े,वीणा कनौजिया,सरिता सोनेकर, गौरी लिल्हारे,क्रष्णा सिंह,भारती ठाकुर,नंदिनी वर्मा,आशा बिसेन,मंजू विश्वकर्मा,प्रभा तिवारी,संगीता रंगलानी सहित अन्य भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ता बंधू – भगिनियों ने शुभकामनायें दी है।