सबलगढ: ट्रैक्टर पर बैठकर जा रहा युवक अचानक गिरा कुचलकर हुई मौत।
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
एमएस रोड सबलगढ़ मीठा कुआँ गुरुवार शाम की घटना है घटना स्थल पर देखा गया कि एक महिंद्रा ट्रैक्टर जिस की ट्रॉली में मिटटी भरी हुई थी ट्रेक्टर पर बैठा युवक अचानक गिरकर पड़ा युवक का सिर ट्रॉली के टायर के नीचे आने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई
(1) #ANI_NEWS_INDIA ट्रैक्टर पर बैठकर जा रहा युवक अचानक गिरा कुचलकर हुई मौत – YouTube
युवक का नाम अनिल कुशवाह पुत्र पातीराम कुशवाह उम्र 22 साल बताई गई जो वार्ड 11 ओम गार्डन के पास का निवासी बताया गया है इसके बाद सबलगढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहुँची तब युवक के शव को एंबुलेंस से ले जाया गया औऱ सबलगढ़ पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को थाने में ले जाया गया