देह व्यापार का आरोपी सागर जैन के घर चला बुलडोजर, अवैध तरीके से बांग्लादेशी लड़कियों का करता था देह व्यापार ।
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
इंदौर: जिला प्रशासन ने माफिया के विरुद्ध कार्रवाई में सागर जैन उर्फ सैंडी के गुलाब बाग स्थित मकान को जमींदोज कर दिया है. सागर जैन बांग्लादेशी युवतियों को लाकर उनसे देह व्यापार करवाता था.
देह व्यापार के मामले में खोजबीन के वक्त ही इंदौर पुलिस ने ड्रग माफिया का खुलासा किया था. बताया गया है कि ड्रग केस में मुख्य आरोपी ‘ड्रग वाली आंटी’ उर्फ प्रीती, सागर जैन के साथ मिलकर ड्रग व्यापार को बढ़ा रही थी. आरोपी सागर जैन उर्फ सैंडी इस धंधे मे पिछले 7-8 साल से लिप्त है।
पहले वो लड़कियो की अवेध रूप से सप्लाय करता इसके बदले उसे कमिशन मिलता था। पहले वो रशियन लड़कियो की स्मग्गलिंग करता था , परंतु इसमे उसे कम कमीशन मिलता था । फिर सागर ने अन्य एजेंट की मदद से बांग्लादेशी लड़कियो का देह व्यापार शुरू किया।
इस दोरान उसका अन्य व्यक्तियों से संपर्क हुआ जो ड्रग्स व्यापार मे लिप्त थे। यही से उसने ड्रग्स का धंधा शुरू करदिया। सागर सबसे महंगी ड्रग्स की सप्लाय करता था जैसे एमडी और एलएसडी।