राममय हुआ सबलगढ़ भव्य शोभा यात्रा में लगे श्री राम के जयघोष।
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ सबलगढ, जिला मुरैना // अनूप सिंह राजपूत : 8959955332
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
सबलगढ़ शनिवार दिनांक 9 जनवरी 2021 दोपहर 12:00 बजे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण समिति द्वारा राम मंदिर निर्माण धन संग्रह महा अभियान के तहत एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई
#ANI_NEWS_INDIA राममय हुआ सबलगढ़ भव्य शोभा यात्रा में लगे श्री राम के जयघोष – YouTube
जिसमें यात्रा कन्या शाला से प्रारंभ होकर, देवी मंदिर, पोस्ट ऑफिस, बैनीपुरा चौराहा, पुरानी तहसील रोड, कटरा बाजार, चांदनी चौक, गंज बाजार, खार नाला, एमएस रोड से अदालत चौराहा, राम मंदिर तिराहा, स्टेट बैंक चौराहा, सन्तर नं 1,2,3,4 रामपुर रोड, , डबुरी मार्केट,, बताशे वाली गली से होकर पुनः एमएस रोड पर पहुची वहाँ से पुनः वापस होकर अदालत चौराहा, खार नाला, बस स्टैंड होते हुए लगभग 3 बजे कन्या शाला सबलगढ़ पर यात्रा का शांतिपूर्ण समापन हुआ यात्रा के दौरान सबलगढ़ वासियों ने अपने अपने घरों से व कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर जल पिलाकर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा के साथ दो DJ, राम भजन व श्री राम के जयघोष करते हुए भगवान राम की झांकी तथा पैदल यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों लोग सम्मिलित रहे हाथों में भगवा ध्वज लेकर रामभक्तों में उत्साह दिखा, यात्रा के दौरान कई थानों के पुलिस बल पर्याप्त रूप में लगा रहा तथा ड्रोन कैमरा से भी यात्रा पर नजर रखी गयी।