करोंद चौराहे पर नगर निगम अमले ने हटाया अतिक्रमण।
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
अनुज भारद्वाज
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
करोंद। भोपाल के उपनगर करोंद मे नगर निगम अमले ने सोमवार ,11 जनवरी को अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही करी। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से लेकर करोंद चौराहे तक अवैध दुकानों और घरों का अतिक्रमण हटाया। करौंद क्षेत्र में अधिकतर अतिक्रमण के कारण जाम लगा रहता है ,जिससे आम आदमी को परेशानी आती है, अतिक्रमण के कारण एंबुलेंस को निकलने मे बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।
#ANI_NEWS_INDIA करोंद चौराहे पर नगर निगम अमले ने हटाया अतिक्रमण। – YouTube