पाँच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और दो उप पुलिस अधीक्षक के ट्रांसफर
उत्सव वैश्य//9827482822
जिला बयूरो चीफ रायगढ़
पंकज शुक्ला कोरिया से बीजापुर व मधुलिका सिंह जांजगीर चाम्पा से कोरिया
राज्य सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के सात अधिकारियो का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करते हुए आदेश जारी किया जिनमे पांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व दो उप पुलिस अधीक्षक का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है । पंकज शुक्ला को कोरिया से बीजापुर, मधुलिका सिंह को जांजगीर चाम्पा से कोरिया, अनिल सोनी को कबीरधाम से जांजगीर चाम्पा, संजय महादेवा को गौरेला पेंड्रा मरवाही से मुंगेली सी डी तिर्की को मुंगेली से पुलिस मुख्यालय रायपुर, राहुल देव शर्मा को उप पुलिस अधीक्षक कोरबा से विधानसभा रायपुर, व योगेश साहू को उप पुलिस अधीक्षक नया रायपुर से नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा किया गया