जबलपुर, भोपाल, इंदौर में लगी वैक्सीन,
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
देश भर के साथ मध्य प्रदेश में भी शनिवार से कोरोना के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया. सबसे पहले जबलपुर में फ़ाईकर्मी बैसाखु पंग्रह को लगा पहला टीका. इसके बाद भोपाल में संजय यादव और इंदौर में आशा पंवार को टीका लगाया गया.
भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान शिवराज ने कहा
जिस घड़ी का सालभर से इंतज़ार था वो आ गई. इस मौके पर उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी हैं. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान टीका लगवाने वालों से बात भी करेंगे. उधर इंदौर में भी मंत्री तुलसी सिलावट कोरोना वॉरियर्स का हौंसला बढ़ाने पहुंच गए हैं. वहीं जबलपुर में भी तैयारियां पूरी हैं.
MP कोरोना वैक्सीनेशन: कुछ घंटों बाद लगने लगेंगे टीके, सीएम पहुंचेंगे हमीदिया
देश भर के साथ मध्य प्रदेश में भी शनिवार से कोरोना के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. इस वैक्सीनेशन के लिए मध्यप्रदेश पूरी तरह तैयार है.इसकी शुरुआत भोपाल के हमीदिया अस्पताल होगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान हमीदिया पहुंचेंगे. इस मौके पर उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहेंगे.
वैक्सीनेशन की शुरुआत सबसे पहले फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स से होगी. पहला टीका जेपी अस्पताल के सुरक्षाकर्मी हरिदेव यादव को लगेगा.