विभाग ने बजट घटाया, पर युवाओं में जोश वहीं
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ सिहोरा जिला जबलपुर // रवि मिश्रा : 9630263550
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
सिहोरा: नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा इस सत्र में युवाओं के लिए कराए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम जैसे खेलकूद, स्वच्छताअभियान, महापुरुष जयंती ऐसे अनेक कार्यक्रम जो संगठन द्वारा चलाए जा रहे हैं प्रत्येक वर्ष इनके लिए बजट दिया जाता है ,लेकिन इस वर्ष सारे कार्यक्रमों की रूप रेखा तो वैसी है लेकिन विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों के लिए फंड दिया गया है किन्तु तो बहुत कम।
लेकिन युवाओं का जोश अभी भी वैसा ही बरकरार है युवा मंडल अपने स्तर पर कार्यालय के आदेश अनुसार कार्यक्रम करा रहे हैं शानदार कार्यक्रम जबलपुर जिले पनागर विकासखंड के स्वामी विवेकानंद युवा मंडल भैंसदही द्वारा कराया गया।
मंडल द्वारा कबड्डी का आयोजन कराया गया जिसमें अनेक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंडल के अध्यक्ष अभिषेक काछी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए सदस्यों से पैसे इकट्ठे कर संसाधन जुटाए हैं, नेहरू युवा केंद्र में इस सत्र फंड नहीं होने के कारण वहां से हमें सहायता नहीं मिल रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक सौरव मिश्रा एवं अन्य।