बालाघाट जिले के लिए मंत्री रामकिशोरनानोकावरे ने बजट कार्ययोजना मे शामिल करने भेजे सैकड़ों प्रस्ताव
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 8319608778
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
बालाघाट के विकास की नई इबारत लिखेंगे मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्य, उच्च स्तरीय विधानसभा क्षेत्र के बड़े ग्रामो के लिए मास्टर प्लान, छोटी एवं बड़ी सिचाई परियोजना एवं नहरों का विस्तार तथा सीमेंटीकरण समेत अनेक योजनाएं शामिल है
परसवाड़ा को मिलेंगी प्राकृतिक चिकित्सा रिसर्च सेंटर, पंचकर्म सेंटर, 50 बेड के आयुष औषधालय, नवीन हेल्थ वेलनेस सेंटर,, सतनारी जलाशय, नैनपुर लामता फोरलेन, लामता क्षेत्र के सिचाई विहीन क्षेत्र के लिए पाइप लाइन एरिगेशन, मेडिकल कालेज, सैनिक स्कूल, तांब्र आधारित उद्योग, परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग नल जल योजना, हर्बल गार्डन, महिला यूनिवर्सिटी, स्टेडियम ओपन जिम, भोज यूनिवर्सिटी क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र, पीजी कालेज का यूनिवर्सिटी मे उन्नयन, लॉ कॉलेज बिल्डिंग, लामता कॉलेज बिल्डिंग, महिला पॉलिटेक्निक, गांगुलपारा, ढूटी घाट एवं गायखुरी घाट को पर्यटन केंद्र के रूप मे विकसित किया जाना, मंदिरो का विकास, रमरमा मे पर्यटन सुविधाओं का विस्तार, परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कान्हा नेशनल पार्क मार्ग वाले गावों मे विलेज़ सफारी पर्यटन को प्रोत्साहन, बालाघाट जिले मे मैगनीज और बांस आधारित उद्योगों की स्थापना, हट्टा मे कालेज खोलना, बसाहटों मे पेयजल पूर्ति हेतु हैडपम्प खनन, गोट ब्रीडिंग रिसर्च सेंटर की स्थापना, पशु प्रजनन केंद्र गढ़ी का उन्नयन, पशुशेड निर्माण स्कूलों मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी मे उन्नयन, प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्य, उच्च स्तरीय विधानसभा क्षेत्र के बड़े ग्रामो के लिए मास्टर प्लान, छोटी एवं बड़ी सिचाई परियोजना एवं नहरों का विस्तार तथा सीमेंटीकरण समेत अनेक योजनाएं शामिल है