दबंग भूमाफिया ने तलाब कि जुताई कराकर बोई गेहूं की फसल
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
जिला ब्यूरो चीफ कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
कटनी जिला – जनपद बहोरीबंद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गुदरी में पूर्व से बने मनरेगा रोजगार गारंटी शासकीय तलाब में ग्राम के ही दबंग भूमाफिया सरपंच सचिव की मिलीभगत से किया कब्जा, तलाब कि जुताई कराकर बोई गेहूं की फसल।
https://www.youtube.com/watch?v=OO88JQOMxrc
सरपंच सचिव से जानकारी मांगने पर गुमराह करते हुए बताया गया कि हमको ग्रामीणों से कुछ दिनों पहले जानकारी मिली है की ग्राम के ही हरिलाल पिता रामदास रजक ने कब्जा कर गेहूं की फसल की बोनी की गई है। जानकारी मिलते ही शासकीय नियमनुसार कारवाई की गई है। जबकि गेहूं की फसल की बोवाई लगभग तीन महीने पूर्व हो चुकी हैं इसके बाद पंचायत के सरपंच सचिव कुंभ करण की निंद्रा से जागे है।
इस से अनुमान लगाया जा सकता है की भूमाफिया को पंचायत एवं राजस्व विभाग का भरपूर संरक्षण मिल रहा है।