टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को अंतर्वेद गनियारी और खमतरा के बीच फाइनल मैच खेला गया।
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
जिला ब्यूरो चीफ कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
कटनी जिला – जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खमतरा के खेल मैदान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को अंतर्वेद गनियारी और खमतरा के बीच फाइनल मैच खेला गया।
खमतरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16ओवरों में 171 रनों का स्कोर खड़ा किया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंतर्वेद गनियारी की टीम 14वें ओभर में ही 172 रन बनाकर मैच को जीत लिया है।
टूर्नामेंट के अध्यक्ष सरपंच काशीराम कुशवाहा, जनपद सदस्य अजय गुप्ता, मुख्य अतिथि समाजसेवी आदर्श ज्योतिषी, प्रशांत राय,रमेश पांडेय, जितेंद्र मिश्रा सत्येंद्र बर्मन ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया है।जहा बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों को उपस्थिति रही है।