राज्य शिक्षक संघ ढीमरखेड़ा इकाई ने पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
जिला ब्यूरो चीफ कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
कटनी जिला – राज्य शिक्षक संघ ढीमरखेड़ा इकाई ने सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे को ज्ञापन सौंपा गया है।
इस दौरान संघ के शिक्षकों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा।
हालांकि तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे ने शिकक्षो से प्राप्त ज्ञापन को शासन स्तर पर भेजकर उनकी समस्या का समाधान करवाने का आश्वाशन दिया है।
https://youtu.be/EtDvYj-ZGb4
इस दौरान राज्य शिक्षक संघ के पीताम्बर शुक्ला, सतेंद्र दुबे, ऋषि परौहा,संजय दुबे,शुनील दत्त दुबे,दीपक नामदेव, हेमंत शामल, राजीव शुक्ला,संतोष बर्मन सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे