ANI News INDIA – Latest News, Hindi News, Breaking News, crime, politics, World, Sports, Health & Fitness, Entertainment, bollywood, business, cricket and more
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क कुछ ही घंटो में रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म रिलीज से पहले एक जबरदस्त सीन लीक हो गया है। फिल्म में जाह्नवी के किरदार का नाम पार्थवी है वहीं ईशान का किरदार मधु नाम के लड़के का है।
वहीं लीक हुए वीडियो की बात करें तो इसमें पार्थवी (जाह्नवी) अपनी मां और घरवालों को याद कर फूट-फूट कर रोती हुई नजर आ रही हैं। वहीं मधु (ईशान) उसे दिलासा दे रहा है और कह रहा है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा।
मुध की बातों को सुनकर पार्थवी उस पर चिल्ला देती है इसके बाद मधु का भी का गुस्सा फूट पड़ता है। हालात से परेशान और बेबस पार्थवी मधु को गले लगकर खूब रोती है। फिल्म के इस सीन को देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे।