परिणीति चोपड़ा को टाइट ड्रेस की वजह से काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी
परिणीति चोपड़ा अर्जुन कपूर के साथ अपनी अपकिंग फिल्म नमस्ते इंग्लैन्ड के एक ईवेन्ट को अटेन्ड करने पहुंची थीं. जहां परीणीति की ड्रेस इस क़दर टाइट और शॉर्ट थी कि उनको चलने तक में भी मुश्किल होने लगी थी.
परीणीति चोपड़ा यहां पूरे टाइम अपनी ड्रेस को एडस्ट करने में व्यस्त नजर आई. इस ईवेन्ट में पूरे टाइम परीणीति का फैशन बना हुआ था उनके लिए परेशानी बना हुआ था. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने परीणीति के इस ड्रेस को लेकर खूब ट्रोल किया गया.