वारंट तामील करनें गये पुलिस जवान की बदमाशों नें की हत्या
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
खण्डवा. मूंदी थानें में पदस्थ आरक्षक की वारंटी तामिली के दौरान बदमाशों ने की हत्या। सिपाही का नाम लाल सिंह । आरक्षक लालसिंह वारंट तामील करानें गया था रोहणी गाँव।बदमाशों नें सिर पर हथियार से हमला कर गंभीर रूप से किया घायल।मूंदी स्वास्थय केन्द्र में प्राथमिक इलाज के बाद खंडवा किया था रैफर । जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।